मुजफ्फरपुर में भीषण आगः एक ही परिवार के 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
Thursday, Jun 01, 2023-12:50 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां पर भीषण अगलगी में एक ही परिवार के 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
खाना बनाने के दौरान लगी आग
जानकारी के मुताबिक, घटना कथैया थाना क्षेत्र मानिकपुर की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान राजदेव राय, टुनटुन राय और मुन्नी देवी के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान अचानक एक घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बिकराल रुप ले लिया और आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में पिता, बेटे और बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस अगलगी की घटना में 5 घर भी जलकर राख हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बता दें कि इस हादसे में एक जानवर की भी मौत हो गई। इस मामले में एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि आग लगने से कई घर जले हैं, जिसमें 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।