रातों रात खुली बिहार के शानू की किस्मत...ड्रीम 11 के जरिए जीते एक करोड़ रुपए
Saturday, Feb 04, 2023-01:20 PM (IST)

मधुबनी: जब ऊपर वाले को देना होता है तो वह छप्पर फाड़कर दोनों हाथों से देता है। कुछ ऐसा ही बिहार में मधुबनी जिले के शानू कुमार मेहता के साथ हुआ है। दरअसल, शानू ने ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन (Dream 11) के जरिए एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता हैं। वहीं उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं।
यह भी पढ़ेंः- CM नीतीश ने कहा- लोगों की समस्याओं का समाधान कराना ही उनकी यात्रा का उद्देश्य
इंटर साइंस का है छात्र
ऑनलाइन क्रिकेट गेम में करोड़ो रुपए जीतने वाला 19 साल का शानू कुमार मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोला का निवासी है और वह इंटर साइंस का छात्र है। क्रिकेट में दिलचस्पी होने के कारण वह लंबे समय से क्रिकेट गेमिंग ऐप पर टीम बनाकर किस्मत आजमा रहा था। इस दौरान उसने हजारों रुपए जीते और हारे। इसी बीच शानू ने ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में टीम बनाकर यह जीत हासिल की है। शानू के पिता का नाम राजेश मेहता है और वह किराना व्यवसायी हैं।
यह भी पढ़ेंः- बेटे को इंटर की परीक्षा में बिठाकर लौट रही थी मां... ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत
क्रिकेटर बनना चाहता है शानू
वहीं पहले तो युवक को अपनी जीत पर यकीन नहीं हुआ जब उसे एक करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया। इसके बाद शानू ने अपना अकाउंट चेक किया तो एक करोड़ रुपए आ चुके थे। यह देखकर उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा खुद शानू को भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें ऐसी अकस्मात जीत मिलेगी। शानू ड्रीम इलेवन में जीते एक करोड़ रुपये अपने पिता को देगा ताकि वह अपना व्यपार बढ़ा सकें। बता दें कि शानू कुमार एक क्रिकेटर बनना चाहता हैं। इसलिए वह दिल्ली में कोचिंग ले रहा है।