पूर्णिया में बेखौफ अपराधी, खेत की रखवाली करने गए किसान की चाकू मारकर हत्या

Tuesday, Mar 02, 2021-04:14 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया जिले का है, जहां अपराधियों ने एक किसान की चाकू मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चंद्राही हजारी टोला निवासी किसान डोमी यादव (60) सोमवार की रात अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने डोमी यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static