खेत में पानी पटाने गया हुआ था किसान...अचानक बिजली के तार के चपेट में आया, हुई दर्दनाक मौत
Friday, May 16, 2025-02:35 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि समरडीहा गांव निवासी नीतीश कुमार (28) खेत में पानी पटाने गया हुआ था। इसी दौरान वह पंपिंग सेट के बिजली के तार के चपेट में आ गया। इस घटना में नीतीश की करंट लगने से मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।