कैमूर में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, एक ही विद्यालय के 24 बच्चे पाए गए संक्रमित

Thursday, Aug 03, 2023-11:52 AM (IST)

कैमूरः बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय पतेलवा भी आई फ्लू की चपेट में आ गया है। विद्यालय के 24 बच्चे एक साथ आई फ्लू का शिकार हो गए हैं। शिक्षकों ने संक्रमित बच्चों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरु हो गया है। वहीं अस्पतालों में आई फ्लू के मामले भी बढ़ गए हैं।

PunjabKesari

कैमूर जिले में इन दिनों आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में बुधवार को एक सरकारी विद्यालय के 24 बच्चे एक साथ आई फ्लू के संक्रमण में आ गए, जिन्हें आनन-फानन में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मोहनिया के अमन अस्पताल पहुंचाया गया।

PunjabKesari

बचाव के लिए बरतनी होंगी ये सावधानियां
वहीं अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचाव को लेकर लोगों को सावधानियां बरतनी होगी। दिन में तीन से चार बार अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोने के साथ-साथ आंखों से हाथ का कांटेक्ट बहुत अधिक बनाकर नहीं रखना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static