Jamui News: गिधेश्वर पहाड़ के जंगलों से भारी मात्रा में आईईडी बम बरामद, सुरक्षाबलों ने किए नष्ट

Tuesday, Aug 15, 2023-02:54 PM (IST)

जमुई: बिहार में जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र के गिधेश्वर पहाड़ के जंगलों से पुलिस ने भारी मात्रा में आईईडी बम बरामद किया। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरी सतर्कता के साथ बरामद बम को नष्ट कर दिया है।     

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जमुई के पुलिस अधीक्षक शोर्य सुमन को सूचना मिली की बिहार-झारखंड के स्पेशल एरिया कमेटी के माओवादी सदस्यों का जमावड़ा गिधेश्वर जंगल में लगा है, जो सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जुटा है। सूचना के बाद एसएसबी 16 वाहिनी के उप समादेष्टा और गरही थाना पुलिस ने गिधेश्वर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 09 पाइप बम जंगल से बरामद किया और उसे मौके से नष्ट कर दिया। एसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान 09 पाइप बम और आईडी बम बरामद हुए, जिसे सुरक्षाबलों ने सावधानी पूर्वक मौके से नष्ट कर दिया।      

पुलिस अधीक्षक अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पाइप बम और आईईडी बम बरामद हुए, जिसे सुरक्षाबलों ने सावधानी पूर्वक नष्ट कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static