निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाईः घूस लेते कार्यपालक अभियंता को किया गिरफ्तार, 1 लाख 10 हजार रुपए बरामद
Thursday, Jun 29, 2023-10:54 AM (IST)

किशनगंज: बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को किशनगंज जिले के भवन निर्माण विभाग मुख्यालय के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार लिया। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद भवन निर्माण विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
क्या है मामला?
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्णिया जिले के सिपाही टोला निवासी कुमार को ब्यूरो की टीम ने बुधवार दोपहर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग के डीएसपी विकास कुमार वास्तव ने कहा कि खगड़ा मछुआरा निवासी नरेश कुमार दास के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार द्वारा बिल निकासी के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। इसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान की गई और बुधवार दोपहर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अधिकारी से की जा रही पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कार्यपालक अभियंता को निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, निगरानी विभाग के इस कार्रवाई के बाद भवन निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया हैं।