छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल
Tuesday, Apr 04, 2023-11:14 AM (IST)
भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे चले। इस हमले में ग्रामीण और आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
कई पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक, मामला सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत राज देव नगर मुसहरी गांव का है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा मुसहरी गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी चल रही थी। इसी बीच शराब का सेवन करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं द्वारा लोगों को छुड़ाने का प्रयास किए जाने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों में झड़प हो गई। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण और आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
वहीं आक्रोशित लोगों ने आरा अरवल मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर राजदेव नगर में जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि पुलिस विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर कैंप कर रही है। बता दें कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के द्वारा पावर ग्रिड से पावर सप्लाई को भी अवरुद्ध किया गया। इस मामले में भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब के छापेमारी करने गई थी, जहां टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई।

