सारण में उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन से जब्त की 41 कार्टन शराब

Monday, Sep 13, 2021-06:09 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को मशरक थाना क्षेत्र के बनसोंही गांव के समीप वाहन जांच अभियान के तहत एक पिकअप वैन से 41 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से अवैध शराब के कारोबारी अंग्रेजी शराब लेकर मशरक के रास्ते से जाने वाले हैं। इस आधार पर उत्पाद विभाग सारण की टीम ने मशरक थाना क्षेत्र के बनसोंही गांव के समीप स्टेट हाइवे पर वाहन जांच प्रारंभ की।

सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप वैन को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर बने गुप्त तहखाने से 41 कार्टन 354 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस सिलसिले में वैन पर सवार पटना निवासी रामजी शर्मा और वैशाली निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static