बिहार के पूर्व सांसद को नीतीश के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए 3 साल की जेल

7/31/2022 3:01:59 PM

 

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले की एक विशेष अदालत ने पूर्व सांसद अरुण कुमार को जून 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर 3 साल की सजा सुनाई है। 

विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायधीश राकेश कुमार रजक ने शनिवार को उक्त सजा सुनाते हुए जहानाबाद के पूर्व रालोसपा सांसद अरुण कुमार पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। हालांकि उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी मामले में अदालत ने मधेपुरा के पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया था।

बता दें कि अरुण कुमार ने बाढ़ और मोकामा इलाकों में भूमिहारों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं और हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का सीना तोड़ देंगे।'' यह मामला जदयू नेता चंद्रिका प्रसाद यादव ने दर्ज करवाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static