अवैध बालू खनन: कोईलवर के तत्कालीन अंचलाधिकारी के 3 ठिकानों पर EOU का छापा
Friday, Nov 19, 2021-03:21 PM (IST)

पटनाः अवैध बालू खनन के मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भोजपुर जिले के कोईलवर के तत्कालीन अंचलाधिकारी अनुज कुमार के 3 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक एनएच खान ने छापेमारी की पुष्टि की।
छापेमारी कुमार के पटना के जगदेव पथ, नवादा के पैतृक आवास और गया जिला स्थित उनके ससुराल में एक साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है। इसके लिए 3 अलग-अलग टीम छापेमारी की कार्रवाई में लगी हुई है। सूत्रों ने बताया कि कुमार के खिलाफ ईओयू थाना में 18 नवंबर को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद विशेष अदालत से तलाशी वारंट मिलने पर ईओयू की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अवैध बालू खनन में माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में 48 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इनमें 2 जिलों के पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और परिवहन अधिकारी भी शामिल थे।