EOU ने अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के 6 ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा

Thursday, Sep 25, 2025-09:50 AM (IST)

Bihar News: बिहार आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) की टीम ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के समस्तीपुर स्थित आवास समेत उनके छह ठिकानों पर छापेमारी की। 

4.87 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप

ईओयू के ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर मे पदस्थापित विधुत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इस मामले में आर्थिक अपराध ईकाई मे प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के बाद अधीक्षण अभियंता विवेकानंद की आय 2 करोड़ 74 लाख की तुलना में 4 करोड़ 87 लाख 30 हजार रूपये अधिक पाई गयी है। 

सिवान समेत अन्य चार ठिकानों पर भी छापेमारी

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के समस्तीपुर शहर के चीनी मिल स्थित कार्यालय कक्ष और वास्तु बिहार आवास पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापेमारी की। इसके साथ ही उनके सिवान समेत अन्य चार ठिकानों पर भी छापेमारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static