Bihar में Encounter! कुख्यात अपराधी को मारी गोली, BJP नेता के पुत्र की हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Friday, Oct 24, 2025-04:26 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गयाजी में आज यानी शुक्रवार सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा नेता के पुत्र के मर्डर केस में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए की। इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया जबकि 3 अपराधियों को पकड़ा है। इस तरह पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों को दबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार, बकरौर गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस भाजपा नेता के पुत्र के मर्डर केस में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। वहीं आज यानी शुक्रवार सुबह सूचना के आलोक में बकरौर गांव पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। अपराधी बंटी पासवान ने पुलिस पर गोलाबारी की। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की। वहीं इस गोलाबारी में बंटी पासवान के पैर में दो गोलियां लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस ने तीन अन्य अपराधियों को भी दबोचा। अन्य तीन अपराधियों में नीतीश, राहुल व रोहित शामिल है। इस तरह पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों को दबोचा।

बता दें कि  बीते बुधवार को भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के पुत्र की फिल्मी अंदाज में सौरभ कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। वहीं पुलिस इस वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static