बैंक में लूटपाट के दौरान पुलिस व लुटेरों में मुठभेड़, 1 अपराधी ढेर, तीन अन्य जख्मी

Tuesday, Sep 14, 2021-10:21 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना अंतर्गत पचरुखी चौक स्थित एक बैंक की शाखा में सोमवार को लूट के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया, जबकि तीन अन्य अपराधी जख्मी हो गए। अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हो गया।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि बैंक लूट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी किए जाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार अपराधी जख्मी हो गए जबकि अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हो गया।
PunjabKesari
जयंतकांत ने बताया कि इस मुठभेड़ में जख्मी हुए चारों अपराधियों और घायल ग्रामीण को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक अपराधी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। अपराधियों के बैंक लूट के इरादों पर पुलिस और स्थानीय लोगों की कोशिश ने पानी फेर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static