भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सेवक 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Saturday, Mar 08, 2025-08:37 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने शुक्रवार को गया जिले के ईमामगंज में कारर्वाई करते हुए मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक रजनीकांत राय को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।        

आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए मांगी थी रिश्वत

ब्यूरो सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि परिवादी ईमामगंज थाना क्षेत्र के मल्हारी गांव निवासी जितेंद्र यादव ने 28 फरवरी 2025 को ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि आवास योजना में उनका नाम जोड़ने के लिए रजनीकांत राय 10,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ब्यूरो ने निगरानी थाना कांड संख्या 08/25 दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ढ्ढढ्ढ के नेतृत्व में धावादल कर गठन किया गया।        

दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि धावादल ने रोजगार सेवक रजनीकांत राय को ईमामगंज बाजार स्थित अनिल सिंह के मकान के प्रथम तल पर स्थित उनके निजी आवास पर छापेमारी कर दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को निगरानी न्यायालय, पटना में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा 2025 में भ्रष्टाचार के खिलाफ दर्ज की गई यह आठवीं प्राथमिकी है। वहीं, इस वर्ष का यह छठा ट्रैप है, जिसमें कांड दर्ज कर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static