VIDEO: दरभंगा में AIIMS निर्माण को लेकर तेजस्वी के वार पर सम्राट का पलटवार, कहा-‘कई जगहों पर मेडिकल कॉलेज का केवल शिलान्यास हुआ है’
Thursday, Nov 30, 2023-12:03 PM (IST)
पटनाः दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर बीजेपी और सत्ता पक्ष में फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि दरभंगा में एम्स बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में जो सरकारी जमीन है उसे ही एम्स के लिए आवंटित कर दिया जाए। चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने कई जगह मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है। लेकिन कई साल गुजर जाने के बाद भी अब तक वहां अस्पताल नहीं बन पाया है।