VIDEO: समस्तीपुर में बिजली मिस्त्री को लगा करंट, ट्रांसफार्मर पर लटका रहा मिस्त्री, देखती रही भीड़
Friday, Aug 08, 2025-03:42 PM (IST)
Electrician got electrocuted in Samastipur: समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित उसे समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली मिस्त्री लाइन बना रहे थे... उसी दौरान बिजली मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया और वह ट्रांसफार्मर पर लटककर तड़प रहा था।