बिहार में इस साल खाली हो रही राज्यसभा की 5 सीटों पर सियासत तेज, किंग महेंद्र की सीट पर चर्चा में ये नाम

Tuesday, Jan 04, 2022-01:11 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में इस साल राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, जिसमें कि मीसा भारती और आरसीपी सिंह को दोबारा चांस मिल सकता है। दरअसल, राज्यसभा की एक सीट तो किंग महेंद्र के निधन के कारण खाली हो चुकी है जबकि मीसा भारती और आपसीपी सिंह सहित 4 लोगों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की राज्यसभा की सदस्‍यता समाप्‍त होने वाली है। जदयू कोटे से मोदी सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह इस साल जुलाई में राज्यसभा से रिटायर हो जाएंगे। साथ ही भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे की सीटें भी खाली हो रहीं हैं। इन सीटों के लिए रिटायर हो रहे नेता दोबारा लाइन में लगे दिख रहे हैं तो नए चेहरे भी कतार में लगेंगे, यह तय है।

वहीं जदयू के राज्‍यसभा सासंद किंग महेंद्र का हाल ही में निधन हो गया, जिसके चलते वह सीट खाली हो गई। किंग महेंद्र वाली सीट पर केसी त्‍यागी सहित कई नाम चर्चा में हैं। बता दें कि आरसीपी सिंह को जदयू के द्वारा तीसरी बार राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसके अतिरिक्त भाजपा की दोनों सीटों पर केंद्रीय नेतृत्‍व ही अंतिम फैसला करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static