14 साल के बिहार के लाल Vaibhav Suryavanshi ने आईपीएल में मचाया धमाल, 35 गेंद में जड़ा दूसरा सबसे तेज शतक

Tuesday, Apr 29, 2025-10:54 AM (IST)

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स की खोज बिहार के 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो आईपीएल (IPL) में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए । सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंद में शतक पूरा किया जिसमें 11 छक्के और सात चौके लगाए। आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है । वह पुरूष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने । वह 37 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए।

PunjabKesari

आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अप्रैल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 30 गेंद में शतक जमाया था। सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 37 गेंद में शतक बनाया था। आईपीएल के इस सत्र में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक जमाया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंद में सैकड़ा जड़ा था। 

PunjabKesari

जीत के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि पिछले तीन चार महीने से वह इसके लिए मेहनत कर रहे थे जो रंग लाई है । उनके शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया । उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत अच्छा लग रहा है । यह तीन पारियों में आईपीएल में मेरा पहला शतक है । मैं पिछले तीन चार महीने के इसके लिए मेहनत कर रहा था जिसका फल मिला है ।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं ।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static