नशे की हालत में घर पहुंचने पर बड़े भाई ने की थी छोटे भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Monday, Jan 27, 2025-05:57 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक भाई फरार है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एकावना गांव निवासी राहुल कुमार का शव 24 दिसंबर को मोतिहारी के केसरिया गांव के समीप गंडक नदी में बरामद किया गया था। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी राहुल कुमार (21) के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस बहरौली गांव पहुंची और मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि राहुल, नशे का आदी हो गया था। जिसके कारण 24 दिसम्बर की देर रात को राहुल के नशे की हालत में घर पहुंचने पर बड़े भाई पंकज एवं छोटे भाई ने उसकी हत्या कर दी और शव को मोटरसाइकिल के माध्यम से गंडक नदी पर बने पुल से फेंक दिया।

इस मामले में पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छोटे भाई के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static