सुशील मोदी का केके पाठक पर आरोप, कहा- दलित राज्यपाल का लगातार अपमान कर रहा शिक्षा विभाग

Saturday, Sep 09, 2023-09:51 AM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव (एसीएस) के. के. पाठक एक तरफ दलित समुदाय से आने वाले राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपमानित करने पर तुले हैं वहीं दूसरी तरफ शिक्षा में बदहाली को लेकर जदयू को आईना दिखा रहे हैं, इसी दल के लोग 15 साल तक शिक्षा मंत्री होते रहे।

सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि शिक्षा विभाग जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे में गया, तब मुख्यमंत्री ने मंत्री चंद्रशेखर को नियंत्रण में रखने के लिए विवादास्पद के.के. पाठक को एसीएस बना दिया। उन्होंने कहा कि पाठक की कार्यशैली से हालात ऐसे हो गए कि चंद्रशेखर 22 दिन तक कार्यालय नहीं गए। मोदी ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग इतना बदहाल रहा कि उसमें सुधार के लिए अब किसी अधिकारी को सामूहिक वेतन कटौती और निलंबन जैसी सख्ती करनी पड़ रही है, तो जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को इस विफलता की जिम्मेदारी लेकर लाखों गरीब छात्रों के अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए। 

भाजपा सांसद ने कहा कि यदि के. के. पाठक की धमकाने-गलियाने और कानून का डंडा चलाने वाली कार्यशैली ही ठीक है, तो वे अब तक किसी विभाग में क्यों नहीं टिक पाए। मोदी ने कहा कि पाठक शिक्षा विभाग में दूसरी बार लाए गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि उत्पाद, खनन, परिवहन और निबंधन जैसे विभागों से उनको क्यों हटाना पड़ा और अब वे कब तक शिक्षा विभाग में रह कर सरकार की फजीहत कराते रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static