Income Tax Raid: विपक्षी दलों की बैठक से पहले ED-IT की कार्रवाई...वित्त मंत्री विजय चौधरी के साले के घर बोला धावा

Thursday, Jun 22, 2023-11:49 AM (IST)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर नीतीश सरकार में वित्त मंत्री और विधानसभा के पूर्व स्पीकर विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के घर और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर (IT) की छापेमारी चल रही है।

PunjabKesari

बेगूसराय आवास पर पहुंची टीम
जानकारी के मुताबिक, विजय चौधरी का ससुराल बेगूसराय में है। उनके साले कारू सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन के भी करीबी बताए जाते हैं। ये छापेमारी कारू सिंह के बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण मोहल्ला स्थित आवास पर चल रही है, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। हालांकि यह छापेमारी किस संबंध में की जा रही है, इसको लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। छापेमारी कारू सिंह के पटना, दिल्ली, उड़ीसा, बेगूसराय सहित कई ठिकानों पर चल रही है।

PunjabKesari

नीतीश कुमार के करीबी है कारू सिंह
गौरतलब हो कि विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े उद्योगपति हैं। उनका मुख्य पेशा ठेकेदारी रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर ईडी और इनकम टैक्स की टीम 7 गाड़ियां से छापेमारी करने के लिए पहुंची है। यह छापेमारी पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। बता दें कि राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है। वहीं, बैठक से पहले बेगूसराय में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साले अजय के यहां छापेमारी हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static