यात्रियों को राहतः अब 31 मार्च तक चलेंगी बिहार से खुलने वाली ईसीआर की 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

12/27/2020 1:46:31 PM

हाजीपुरः पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के अलग-अलग शहर से खुलने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब अगले वर्ष 31 मार्च तक करने का निर्णय लिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 02530 लखनऊ-पाटिलीपुत्र और 02529 पाटिलीपुत्र-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 31 मार्च 2021 तक किया जाएगा। इस गाड़ी का ठहराव 01 जनवरी 2021 से एकमा स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक का परिचालन 29 मार्च तथा 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 27 मार्च तक किया जाएगा।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक 25 मार्च तथा 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 23 मार्च तक होगा। उन्होंने बताया कि 04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 31 जनवरी तक किया जाएगा। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static