पटना में रात साढ़े 9 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता
Tuesday, Feb 16, 2021-11:30 AM (IST)

पटनाः बिहार के बिहार की राजधानी पटना में सोमवार रात साढ़े नौ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका करीब 30 सेकेंड तक महसूस किया गया।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात नौ बजकर 23 मिनट 47 सेकंड पर पटना में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है। केंद्र पड़ोसी नालंदा जिले से 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में पांच किलोमीटर गहराई बताया गया है।
भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।