VIDEO: Bhagalpur: नशे में शादी करना भूला दूल्हा.. इंतजार करती रही दुल्हन, अगले दिन आया तो हुआ ये..
Friday, Mar 17, 2023-05:41 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर के सुल्तानगंज में शराब के नशे में चूर एक दूल्हा बारात लेकर शादी करने जाना ही भूल गया। शराब के नशा उतरने के बाद परिजन के दबाब मे जब होश आया तो दूसरे दिन शादी करने पहुंचा, लेकिन शादी से लडकी ने इंकार कर दिया। इसके बाद लडकी के परिजन ने शादी के इंतजाम में हुए खर्च को वापस करने की मांग को लेकर लड़के और सहयोगी को बंधक बना कर रख लिया।