बेतिया राज के रिकॉर्ड रूम से कागजातों की चोरी, BJP ने की SIT के जरिए जांच कराने की मांग

10/26/2021 3:36:58 PM

पटनाः बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बेतिया राज के रिकॉर्ड रूम से कागजातों की चोरी पर क्षोभ प्रकट करते हुए बिहार सरकार से एसआईटी (विशेष जांच दल) के जरिए इस वारदात की जांच करने की मांग की।

डॉ. जायसवाल ने सोमवार को कहा कि बेतिया राज के कागजातों की चोरी होना कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि इसके पीछे भू-माफियाओं और सरकार विरोधी तत्वों का हाथ है। उन्होंने कहा कि बेतिया राज की करीब 1000 एकड़ जमीन पर ही टेक्सटाइल पार्क का निर्माण होना है। इसकी सहमती स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी दे चुके हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह टेक्सटाइल पार्क न केवल बेतिया का स्वरूप बदलने वाला है बल्कि इससे बिहार की अर्थव्यवस्था भी और सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय पर इन कागजातों का चोरी हो जाना कई सवाल खड़े करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static