VIDEO: Ara के रमना मैदान में 74वें गणतंत्र दिवस पर DM Raj Kumar ने दी झंडे को सलामी
Thursday, Jan 26, 2023-11:47 AM (IST)
आराः देश आज अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में महापर्व गणतंत्र दिवस को लेकर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरा के रमना मैदान में भोजपुर जिला अधिकारी राजकुमार ने भी रमना मैदान के प्राचीर से झंडोत्तोलन कर देश को सलामी दी गई। इस अवसर पर रमना मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया था।