छपरा शराबकांड में DM व SP ने मरने वालों के आंकड़ो को रखा सामने, बोले- 26 शवों का किया गया पोस्टमॉर्टम
Thursday, Dec 15, 2022-01:13 PM (IST)

छपरा(अभिषेक कुमार सिंह): सारण जिला शराब कांड में डीएम सारण और एसपी सारण ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके प्रशासनिक स्थिति और आंकड़ो को सामने रखा। डीएम सारण राजेश मीणा ने बताया कि सदर अस्पताल छपरा में कुल 17 शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका हैं और 9 शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा हैं।
डीएम सारण ने बताया कि शराब काण्ड में एसडीपीओ मढ़ौरा अनुमंडल इंद्रजीत बैठा की लापरवाही सामने आई है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ उनके स्थानांतरण की अनुशंसा की गई है, जबकि मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कुल 26 शवों का पोस्टमॉर्टम करने की जानकारी डीएम सारण ने दिया है।
4 संदिग्ध गिरफ्तार:एसपी
वहीं एसपी सारण संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले से जुड़े 4 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया हैं और इसुआपुर और मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। एसआईटी का गठन कर मामले के उद्भेदन की जिम्मेवारी एएसपी सह एसडीपीओ सोनपुर अंजनी कुमार को सौंपी गई है। एसआईटी में 03 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी और 31 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।