VIDEO: एक्शन में DGP आरएस भट्टी, कहा- कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Thursday, Apr 06, 2023-02:08 PM (IST)
रोहतास: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी बुधवार को सासाराम पहुंचे, जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। साथ ही आम लोगों से बातचीत की। इसके बाद डीजीपी ने डीआरडीए भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा, रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।