बिहार के इस जिले में डिप्टी मेयर बनी सब्जी विक्रेता, कारण जान हो जाएंगे हैरान
Tuesday, Dec 03, 2024-10:40 AM (IST)
गया: बिहार के गया में सोमवार को एक ऐसा वाक्या हुआ कि जिसे देख हर कोई हैरान परेशान हो गया। दरअसल नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी ने सब्जी मंडी में बैठ कर सब्जी बेचने का काम शुरू कर दिया। यह नजारा लोगों के बीच चर्च का विषय बन गया। इस दृशय को देख हर कोई अचंभे में पड़ गया कि डिप्टी मेयर एक सब्जी विक्रेता क्यों बन गई।
वहीं इस संबंध चिंता देवी ने कहा कि नगर निगम में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और वे सम्मान की कमी से व्यथित हैं। चिंता देवी ने बताया कि जब से वे डिप्टी मेयर बनी हैं, नगर निगम के अधिकारी उन्हें कोई सम्मान नहीं दे रहे। वे कई बार कार्यालय गईं, लेकिन उनकी उपस्थिति को नजर अंदाज कर दिया गया। इस उपेक्षा से दुखी होकर उन्होंने जनता की सेवा छोड़ सब्जी बेच रही हैं। निगम की बैठक की न ही कोई जानकारी होती है और न ही कुछ विकास कार्यों की जानकारी दी जाती है।
चिंता देवी ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थीं। जिसमें सफाईकर्मी का पेंशन मिलता है, उसी से परिवार का भरण पोषण होता है। चिंता देवी ने कहा कि अब तक उन्हें डिप्टी मेयर की कोई सुविधा नहीं मिल रही है। इलाज के लिए कर्ज लेकर परिवार का इलाज करवाया है। बता दें कि चिंता देवी को जनता ने चुनकर सफाईकर्मी से डिप्टी मेयर बनाया था। दरअसल गया में जब डिप्टी मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए हुआ, तो जनता के कहने पर चिंता देवी डिप्टी मेयर के पद के लिए चुनाव लड़ी और भारी समर्थन से चुनाव जीतकर डिप्टी मेयर बन गईं।