कृषि विभाग पर कोरोना का कहरः अब कृषि उप निदेशक ने तोड़ा दम, 15 लोग गंवा चुके हैं जान

Monday, May 03, 2021-03:20 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अब इसकी चपेट में आने से कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश की मौत हो गई। वहीं विभाग में अब तक 15 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।

कृषि उप निदेशक का निधन रविवार शाम 5 बजे हुआ। वह कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहीं कृषि उप निदेशक से पहले नौबतपुर के एक कृषि अधिकारी और 5 किसान सलाहकार और 3 कृषि समन्वयक कोरोना से जान गंवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 2 भूमि संरक्षण के कर्मी के साथ 2 क्लर्क और बड़ाबाबू की भी मौत हो चुकी है।

बता दें कि कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश के निधन पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह और विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है। ओम प्रकाश वर्तमान में टाल दियारा विकास योजना में उप निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static