VIDEO: पटना में महिलाओं का प्रदर्शन, ‘पियक्कड़न की एक दवाई.. लतम-जुतम और पिटाई’
Monday, Jan 09, 2023-01:55 PM (IST)
पटनाः पटना में पूरे बिहार से आई महिलाओं ने शराबबंदी के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है फिर भी अवैध शराब बिक रही है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए और जो शराब पीता है उसकी पिटाई होनी चाहिए। साथ ही महिलाओं ने एक नारा भी बुलंद किया- पियक्कड़न के एक दवाई.. लतम जुतम और पिटाई...बता दें कि यह मार्च पटना के गांधी मैदान से निकलकर स्टेशन रोड़ होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और केन्द्र सरकार से भी अपील करी की वे भी शराबबंदी के समर्थन में उतरे।