शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज.. 35 अभ्यर्थी हिरासत में

Saturday, Jul 01, 2023-02:58 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों की मांग है कि डोमिसाइल नीति लागू हो। वहीं, पुलिस के समझाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

PunjabKesari

दरअसल, शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू कराने की मांग को लेकर शनिवार की सुबह 2000 से अधिक की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए। शिक्षक अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से राज भवन तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोक दी। पुलिस के समझाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू कर दिया। बता दें कि डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों का प्रदर्शन डाकबंगला चौराहे पर हुआ। पुलिस ने खदेड़ा तो दोबारा छात्र फिर से डाक बंगला चौराहा पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें फिर खदेड़ा तो छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस जवानों को भी चोटें आई और छात्रों को भी चोटें आईं। महिला अभ्यर्थियों का कहना था कि पुलिस ने उनके साथ मिसबिहेव किया है और काफी छात्र घायल भी हुए हैं। 

PunjabKesari

वहीं, पुलिस ने 35 शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। सभी को कोतवाली थाना ले जाया गया है। इधर, प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि नई शिक्षा नियमावली का विरोध करने वालों के खिलाफ आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार संसोधन वापस नहीं लेगी तो आंदोलन उग्र होगा। तीन सालों से हमलोग टीईटी, एसटीईटी और सीटेट परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक हमारी नियुक्ति नहीं हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static