ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, उग्र लोगों ने चालक को बनाया बंधक
Tuesday, Jan 18, 2022-06:52 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिला मुख्यालय छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा गांव निवासी अखिलेश प्रसाद सिंह का 32 वर्षीय पुत्र लखन कुमार सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लखन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। हादसे से उग्र लोगों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया था जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।