मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, 5 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

Wednesday, Aug 25, 2021-10:13 AM (IST)

 

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव के एक तालाब में डूबने से मंगलवार को 5 बच्चियों की मौत हो गई।

रक्सौल अनुमंडल के पुलिस अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि मृत बच्चियों की पहचान कौशल्या कुमारी (10), सीमा कुमारी (4), सुग्गी कुमारी (12), संगीता कुमारी (10) और शोभा कुमारी (12) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है।

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि तालाब से घोंघे चुनने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण इन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static