बिहार में शराबबंदी की उड़ी धज्जियां... अब तक 128 लोगों की मौत, बीते 48 घंटों में 23 लोगों ने गंवाई जान

11/5/2021 4:23:30 PM

 

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद भी जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं शराबबंदी के बाद से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें इस साल 93 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

दरअसल, बिहार में 5 अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू हुई थी। इसके बाद से अब तक 128 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। इनमें 2016 से 2020 तक 35 लोगों की मौत हुई। अब बीते 48 घंटों में 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें गोपालगंज में 13 और बेतिया में 10 लोगों की मौत हुई। गोपालगंज और बेतिया में 7-7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं पंचायत चुनाव के कारण राज्य में शराब की मांग और बढ़ गई है।

बता दें कि साल 2021 में अब तक 15 अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब से लगभग 93 लोगों की मौत हो चुकी है। शराबबंदी के बाद अभी तक राज्‍य में 128 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। इतना ही नहीं सर्वाधिक मौतें साल 2021 में ही हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static