पटना में पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई पूर्व पीएम स्व० इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Tuesday, Oct 31, 2023-01:07 PM (IST)

पटना: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज पटना के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी इन्स्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रांगण में अवस्थित स्व० इंदिरा गांधी की प्रतिमा प्रांगण में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की।

PunjabKesari

इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन प्रस्तुत किया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static