बिहार में डबल डेकर पुल पूरी तरह सुरक्षित, बारिश से केवल ऊपरी सतह प्रभावित: निगम ने दी सफाई

Monday, Aug 04, 2025-08:29 AM (IST)

पटना:बिहार में डबल डेकर पुल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्षतिग्रस्त होने की खबरों पर अब विराम लग गया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया है कि पुल की संरचना पूरी तरह सुरक्षित है और जो भी असर देखा गया है, वह केवल ऊपरी परत (Bituminous Wearing Course) के एक छोटे हिस्से में हुआ आंशिक स्लिपेज है, जिसका मरम्मत कार्य तेजी से जारी है।

 

भारी बारिश से हुआ आंशिक असर

निगम के मुताबिक, लगातार मूसलधार बारिश के कारण पुल की बिटुमिनस सतह के एक छोटे हिस्से में फिसलन जैसी स्थिति बनी, जिसे सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर "पुल क्षतिग्रस्त" बताया जा रहा है। लेकिन यह स्पष्ट किया गया है कि यह समस्या केवल सतही परत तक सीमित है और पुल की संरचनात्मक मजबूती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विराम

हाल के दिनों में कई न्यूज चैनलों, X हैंडल्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया गया कि पुल को नुकसान पहुंचा है, जिससे लोगों में चिंता फैल गई। इस पर अब आधिकारिक बयान जारी करते हुए, निगम ने कहा है कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पुल का मूल ढांचा पूरी तरह मजबूत और सुरक्षित है।

मरम्मत कार्य जारी

निगम ने बताया है कि जो आंशिक स्लीपेज हुआ है, उसकी तत्काल मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही उसे सामान्य स्थिति में लाया जा रहा है। इंजीनियरिंग टीम लगातार निगरानी कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static