अंधेरी रात.. एयरपोर्ट का सुनसान मैदान, हलचल देख पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़े होश, 2 युवकों संग पकड़ी गई युवती; बैग में मिला किताबें और चाकू

Thursday, Aug 07, 2025-01:47 PM (IST)

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवती रात के अंधेरे में हवाई अड्डे के सुनसान इलाके में दो युवकों के साथ इश्क की उड़ान भरती दिखी। डायल 112 की टीम ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ा। युवती के बैग से किताबें और एक चाकू बरामद हुआ। 

दरअसल, डायल 112 की पुलिस टीम गश्ती पर निकली थी तभी भागलपुर एयरपोर्ट के मैदान में कुछ हलचल दिखी पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक युवती दो युवकों के साथ बैठी है। माहौल पूरी तरह निजी और संदिग्ध था। पुलिस की पूछताछ में युवती ने खुद को बिहपुर की रहने वाली बताया और कहा कि वो अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी। 

बैग से मिला किताबें और एक घरेलू चाकू 
जांच के दौरान पुलिस को युवती के बैग से किताबें और एक घरेलू चाकू मिला। युवती ने बताया कि सर हम तो बस ऐसे ही घूमने आए थे चाकू घर के लिए ही है कोई गलत काम नहीं किया। पुलिस ने जब युवती के पिता से फोन पर बात कराई तो उन्होंने बेटी की बातों पर भरोसा जताया। ऐसे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज की गई और तीनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static