RPF ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 2 लोगों को पकड़ा, तलाशी में मिली ऐसी चीज...देख चौंधियां गईं सभी की आंखें

Wednesday, Jul 30, 2025-02:31 PM (IST)

Bhagalpur News: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार को एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का ब्राउन शुगर जब्त किया।  

मालदा के मंडल सुरक्षा आयुक्त ए.के.कुल्लू ने मंगलवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में आरंभ इस विशेष अभियान के तहत आरपीएफ ने मालदा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-एक के ऊपरी पैदल पुल के पास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दो लोगों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 203 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर की कीमत खुले बाजार में एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। वहीं मौके पर से पकड़े गए दोनों लोगों की पहचान मो. तालिब रजा एवं रिहान रेजा के रूप में हुई और दोनों बिहार का रहनेवाला बताया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल ने इस सिलसिले में आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जब्त मादक पदार्थ के साथ दोनों को मालदा टाउन के राजकीय रेल पुलिस को सौंप दिया है। मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि मादक औषधि एवं मनोत्तेजक पदार्थ (NDPS) की धाराओं के तहत दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।यह सफलता मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल की सतकर्ता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static