Darbhanga: मुख्यमंत्री नीतीश ने दिवंगत विधान पार्षद डॉ. विनोद चौधरी के परिवार से भेंट कर दी सांत्वना
Thursday, Jul 27, 2023-12:08 PM (IST)

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दरभंगा पहुंचे और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय डॉ. विनोद कुमार चौधरी के परिवार से भेंट कर सांत्वना दी।
नीतीश कुमार बुधवार को करीब तीन बजे स्वर्गीय विनोद चौधरी के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नीतीश कुमार ने उनकी पत्नी डॉ. सरोज चौधरी एवं दोनों पुत्री मधु माधवी, पुष्पम प्रिया के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात कर उन्होंने दिवंगत नेता को याद करते हुए अपने साथ किए गए कामों के संबंध में चर्चा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परिवार के साथ जब कभी भी कोई घटना घटती है तो ऐसा लगता है उनके परिवार में यह घटना घटी है। इस मौके पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव समेत अन्य नेता उपस्थित थे।