पूर्णियाः तेज रफ्तार पिकअप वैन ने साइकिल में मारी टक्कर, किशोर की दर्दनाक मौत

Monday, Jan 17, 2022-12:55 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णियां जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में सिंघरापट्टी चौक के समीप रविवार को पिकअप वैन की चपेट में आकर एक साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइकिल सवार किशोर जैसे ही सिंघरापट्टी चौक के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सरकार की मौके पर ही मौत हो गर्ई। मृतक की पहचान धमदाहा प्रखंड के बिशुनपुर पंचायत के अखरी टोला निवासी सोनेलाल शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र अभि शर्मा के रूप में की गई हैं।

त्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में धमदाहा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static