बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी से लूटे 10 लाख रुपए, विरोध करने पर कर्मचारी को मारी गोली

Sunday, Mar 06, 2022-10:36 AM (IST)

समस्तीपुरः बिहार मे समस्तीपुर जिले के मथुरापुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार की देर शाम गल्ला व्यवसायी बिमल केडिया से दस लाख रूपए लूट लिए तथा उनके एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मथुरापुर बाजार समिति में शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन हथियार अपराधियों ने थोक गल्ला व्यवसायी बिमल केडिया की दुकान पर धावा बोला और वहां से करीब दस लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की। घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने एक कर्मचारी के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि घायल कर्मचारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static