रोहतास में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से लूटे 11 लाख 46 हजार रुपए
Tuesday, Dec 07, 2021-12:03 PM (IST)
रोहतासः बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। आए दिन बेखौफ अपराधी चोरी, लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच रोहतास जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने 11 लाख 46 हजार रुपए लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम चार की संख्या में बाइक से आए सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले।
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास एसपी आशीष भारती और बिक्रमगंज डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।