VIDEO: AK-47 और पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार,कुख्यात Kunal पर पुलिस पर हमला सहित 17 कांड है दर्ज
Thursday, Mar 16, 2023-06:25 PM (IST)
मोतिहारी: बिहार के कई जिलों में अपने अपराध से दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मोतिहारी पुलिस ने कुणाल को फिल्मी अंदाज में उसके कुडिया गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एके-47 राइफल, एके-47 के 25 कारतूस, 9 एमएम की देसी पिस्टल बरामद हुई।