Bihar: मानसून सत्र के दूसरे दिन भी CPI(ML) ने किया प्रदर्शन, नई शिक्षक नियमावली को वापस लेने की मांग की
Tuesday, Jul 11, 2023-12:36 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session)के दूसरे दिन भी भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। भाकपा विधायकों ने शिक्षक नियमावली 2023 को वापस लेने की मांग की। साथ ही इस नियमावली पर सरकार पर पुनर्विचार करने की अपील की।
वहीं, आज मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई लैंड फॉर जॉब्स मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही सिर्फ 6 मिनट चली।
बता दें कि सत्र के पहले दिन सदन सिर्फ 16 मिनट चला। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायक विधानसभा के मुख्य गेट पर जमा हो गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।।