भागलपुरः तलाशी अभियान के दौरान वाहन से भारी मात्रा में बरामद हुई देसी शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

Wednesday, Jul 21, 2021-04:45 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के क्रम में 1125 बोतल अवैध देशी शराब को जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने मंगलवार को बताया कि झारखंड निर्मित देशी शराब की बड़ी खेप के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रास्ते बांका जाने की सूचना पर उनके निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार की संध्या योगीवीर स्थान के निकट वाहन तलाशी अभियान चलाया।

इसी क्रम में एक वाहन में छिपा कर रखे अवैध देशी शराब के कुल 390 बोतल को जब्त किया। मौके पर से बांका जिले का एक तस्कर अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गुड़िया ने बताया कि कहलगांव थाना क्षेत्र के रास्ते झारखंड से भागलपुर ले जा रहे अवैध देशी शराब की कुल 735 बोतल को सत्कार चौक के निकट ऑटो रिक्शा से बरामद किया गया है।

इस दौरान मौके पर से एक तस्कर मनोज मंडल की गिरफ्तारी हुई है। दोनों मामलों में बिहार मद्य निषेध वह उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static