बिहार में फिर डराने लगा कोरोना वायरस...सात महीने के बच्चे समेत 2 की मौत, 600 के पार पहुंचे एक्टिव केस

Thursday, Apr 20, 2023-01:23 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 138 नए मरीज सामने आए है। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 665 हो गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को सात माह के बच्चे समेत 2 लोगों की मौत भी हो गई।

कोरोना से 2 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, सात महीने के बच्चे को राजधानी पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उसे प्राइवेट अस्पताल से गंभीर हालत में शिफ्ट किया गया था औऱ बुधवार को उसकी मौत हो गई। मासूम जहानाबाद का रहने वाला था। वहीं अगमकुआं के रहने वाले एक बुजुर्ग की एनएमसीएच में कोरोना वायरस से मौत हो गई। मृत बुजुर्ग का नाम सुखदेव प्रसाद बताया जा रहा है। एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अगमकुआं निवासी कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय सुखदेव प्रसाद 17 अप्रैल से आइसीयू में भर्ती थे। मधुमेह के अलावा बुजुर्ग हृदय रोग, सांस में दिक्कत आदि समस्याएं लेकर आए थे। 

24 घंटों में इन जिलों से मिले कोरोना के मरीज 
वहीं राजधानी पटना में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4278 सैंपलों की जांच की गई,  जिनमें से 67  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा मुंगेर में 13, खगड़िया में 10, मधेपुरा में 05, किशनगंज में 04, भागलपुर में 02, पूर्णिया में 02, अरवल में 01, बेगूसराय में 02, गया में 09, दरभंगा में 07, नालंदा में 06, गोपालगंज में 02, सुपौल में 01, शेखपुरा में 01, सीतामढ़ी में 01, मुजफ्फरपुर में 01 कैमूर में 01 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 335
बता दें कि ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनमें टीका के दोनों डोज लेने वाले भी कोविड पॉजिटिव हो गए। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 665 है। पटना में ही मामलों की संख्या सर्वाधिक है। अकेले पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 335 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static