Bihar Corona Update: बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 87 नए संक्रमित, 500 के पार पहुंचे एक्टिव केस

4/18/2023 11:38:50 AM

पटनाः बिहार में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 87 नए केस मिले। वहीं अब प्रदेश में 546 एक्टिव कोरोना मरीज हो गए हैं। मरीजों के गले में खराश, खांसी सर्दी, बुखार लक्षण मिल रहे हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में मिले 87 नए केस
बता दें कि पिछले 2 दिन से प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 100 से अधिक मरीज मिल रहे थे, जिसके बाद से सोमवार को यह आंकड़ा थोड़ा कम हुआ है। 24 घंटे में राज्य में कुल 87 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि बिहार में 50 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही थीं, जबकि बीते 24 घंटे में सिर्फ 26 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। इधर, राजधानी पटना में 282, खगड़िया में 28, पूर्णिया में 24, भागलपुर में 28 और मुंगेर में 33 केस एक्टिव हैं। 

पटना में पिछले 24 घंटे में इन जगहों से मिले मरीज
वहीं पटना में ही मामलों की संख्या सर्वाधिक है। पटना में पिछले 24 घंटे में इन जगहों से मरीज मिले है, जिसमें बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, मुसल्लहपुर, छज्जूबाग, दानापुर, रामजयपाल रोड, छोटी पहाड़ी, कंकड़बाग, हनुमान नगर, इंद्रपुरी, अखंड ज्योति कॉलोनी, न्यू जक्कनपुर,  न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजा बाजार, रूपसपुर और आलमगंज शामिल हैं। ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनमें टीका के दोनों डोज लेने वाले भी कोविड पॉजिटिव हो गए।

क्या कहते है चिकित्सक?
पटना के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि जिस प्रकार से नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है और प्रतिदिन जिस तरह से संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि अगले 3 सप्ताह में संक्रमण का पीक आ जाएगा और उसके बाद संक्रमण के नए मामलों में कमी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static