बेगूसराय में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Tuesday, Jun 15, 2021-03:54 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में अपराधियों मे आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी चोरी, लूट, हत्या जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिमरिया गांव निवासी नीरज कुमार सोमवार की देर रात काली स्थान में बैठकर कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। नीरज पहले बैंक में नौकरी करता था। छह माह पूर्व उसने बैंक की नौकरी छोड़ दी और ठेकेदारी करने लगा। वह नालंदा और बेगूसराय में कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static